Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल में मिरचैया नदी में डूबने से दो लड़कियों की हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

BySumit ZaaDav

जुलाई 21, 2023
GridArt 20230710 103451191

सुपौल: जिले के प्रतापगंज थाना इलाके में मिरचैया नदी में दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूब गईं।

इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया कि दोनों लड़कियां गांव में ही मिरचैया नदी किनारे घास काटने के लिए गई हुई थी. इस दौरान दोनों नदी के किनारे पांव फिसलने से दोनों डूबने लगी. ग्रामीणों द्वारा जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि 5-6 की संख्यां में लड़की घास काटने गई थी. इस दौरान सभी बगल में मौजूद मिरचैया नदी में नहाने चली गई. इसी दौरान दो किशोरी गहरे पानी मे चली गई. इसके बाद अन्य लड़कियों द्वारा शोर मचाया गया. जब तक ग्रामीण पहुंचे और दोनों किशोरी को निकाला, तब तक दोनों की मौत हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *