बिहार के गया में खेलने के क्रम में दो बच्चियां रेलवे पटरी पर चली गई. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आकर दोनों बच्चियों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी के बाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. मृत बच्चियों की उम्र 5 वर्ष और 7 वर्ष की बताई जाती है. यह घटना गया- डीडीयू रेल खंड पर कटारी हिल रेलवे ओवरब्रिज के समीप की है।
गया में दो बच्चियों की ट्रेन से कटकर मौत : कटारी हिल रेलवे ओवरब्रिज से गुजरते लोगों ने दो बच्चियों का शव देखा तो इसकी जानकारी रेल थाना को दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि मृत एक बच्ची की उम्र 5 वर्ष तक और दूसरे की उम्र 7 वर्ष है. दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. रेल थानाध्यक्ष बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है।
”कटारी हिल रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेल पटरी पर दो बच्चियों खेलते- खेलते चली गई थी. इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है. दोनों की पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों चाकन्द थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रेल थाना
रिश्तेदार के यहां आई थी : फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार मृत बच्चियां चाकन्द थाना क्षेत्र की रहने वाली है. हालांकि स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल जो सूचना है उसके अनुसार चाकन्द थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों बच्चियों अपने मां के साथ करीमगंज कटारी हिल में रहने वाले रिश्तेदार के घर आई थी. इस क्रम में खेलते-खेलते रेल पटरी पर चली गई और यह बड़ा हादसा हो गया।