Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 10, 2023
GridArt 20230716 145500880 scaled

जमुई जिले के झाझा में नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे नदी किनारे शौच के लिए गये थे।

ये पूरा मामला जमुई के सोनो प्रखंड के लोहा पंचायत के जोकटिया गांव का है। मृत बच्ची की पहचान सुदीन ठाकुर की 10 साल की बेटी देविका कुमारी और मृत बच्चे की पहचान बच्चू ठाकुर का 8 साल का बेटा प्रिंस कुमार के रूप में हुई है, जो रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे।

नदी में डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में प्रिंस के पिता ने बताया कि उनका बेटा और भतीजी दोनों घर से एक किलोमीटर दूर उलाय नदी की तरफ गये थे, जिसके कुछ देर बाद ही दोनों के डूबने की खबर आयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *