नवगछिया। नवगछिया बाजार के एक नर्सिंग होम में काम करने वाले मुमताजमुहल्ला के युवक मोहम्मद सोहेल अंसारी 17 वर्ष पिता मोहम्मद परवेज अंसारी का शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने अपहरण कर लिया और अपहरण कर बानिकपुर हाल्ट के पास ले जाकर बंधक बनाकर उसे उसके पिता से 2 लाख की रंगदारी माँगी।। इस संबंध में सोहेल के पिता ने नवगछिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है। सोहेल ने बताया कि की रोजाना की तरह वह दोपहर में लगभग 200 बजे केजरीवाल क्लीनिक में मरीजों को दवाई बाट रहा था। उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक मेडिकल के अंदर आए और मुझे बाहर बुलाकर सड़क पर मेरे साथ मारपीट करने लगे। वे लोग बार-बार कह रहे थे कि तुमने लड़की का फोटो क्यों भेजा तुमको मार देंगे। इस पर मैंने कहा कि मैंने किसी लड़की का फोटो नहीं भेजा है मेरे मोबाइल में कोई फोटो नहीं है देख लीजिए । उसके बाद मुझे मोटरसाइकिल पर बिठाकर थाना ले जाने की बात कही।।उनलोगों ने मेरे अब्बा से फोन कर पैसे मांगे। जब अब्बा ने पैसे देने से इनकार किया और कहा की पुलिस के पास जाऊंगा। तब वे लोग तो य्10,000 मांगने लगे। पिताजी के थाना जाने की बात कहने पर वे लोग वहां से भाग गए और फोन पर अपने साथियों से मुझे छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया और कहा अगर पैसा नहीं दिया तो किसी दिन बाजार में तुमको मार देंगे।। इस संबंध में नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने कहा कि अपहरण का कोई मामला नहीं है लड़का लड़की का मामला है। तुरत लड़के को छोड़ दिया ।
नवगछिया बाजार में युवक से दो लाख की रंगदारी मांगी, अपहरण की कोशिश


Related Post
Recent Posts