जम्मू-कश्मीर में बीते दिन आतंकियों से लड़ते हुए जवानों की शहादत के बावजूद सेना का मनोबल कम नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि इन आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। बता दें कि बीते दिन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे।
तीन जवान शहीद
बीते दिन बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए थे। कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट ने आतंकियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। इस कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए थे। जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सेना बाकी के बचे आतंकियों को खत्म करने के लक्ष्य में जुटी हुई है।
तलाशी अभियान जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, जो दो आतंकी अनंतनाग में घिरे हुए हैं उनमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी शामिल है। इन दोनों को मार गिराने के लिए सेना जंगल में बड़े स्तर पर तलाशी कर रही है। खबर है कि कार्रवाई में पैरा कमांडो भी भाग ले रहे हैं। आतंकियों की सही लोकेशन का पता लगाने के लिए सेने ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही है।