लोजपा के दो नेताओं की संदिग्ध स्थिति में मौत

20241205 104740

बिस्फी (मधुबनी)। लोजपा (आर) के जिला आईटी सेल के अध्यक्ष सह चिकित्सक डॉ. अमरजीत यादव (28) और लोजपा के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान (50) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिस्फी स्थित पायल नर्सिंग होम के संचालक व चिकित्सक अमरजीत अपने कमरे में मृत मिले। वह मधुबनी के मोहनपुर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी तब मिली, जब एक मरीज बुधवार दिन में डॉ. अमरजीत को उठाने के लिए उनके कमरे में गया। सूचना पर बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने पहुंचकर घटना की जांच की। फारेंसिंक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया है।

लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष व घाटभटरा निवासी ललितेश्वर पासवान की भी बुधबार सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। ललितेश्वर की तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें डीएमसीएच ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई। पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात वह शराब पीकर घर पहुंचे थे। बिना खाये सो गये। सुबह ज्यादा तबीयत खराब होने पर डीएमसीएच ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। ललितेश्वर को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। चारों नाबालिग हैं। परिजनों ने आनन-फानन में ललितेश्वर का अंतिम संस्कार कर दिया। डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि डॉ. अमरजीत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चलेगा। जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। अमरजीत यादव व ललितेश्वर पासवान की मौत से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर है। अमरजीत यादव जिला आईटी सेल के अध्यक्ष थे, जबकि ललितेश्वर पार्टी के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष थे।

घटना को लेकर परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। अमरजीत यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

-सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.