एकंगरसराय (नालंदा)। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम दो नाबालिग लड़कों ने घर में घुसकर 14 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद किशोरी ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। आरोपित एक किशोर कुछ माह पहले स्कूल के प्रिंसिपल पर गोली चलाने के मामले में आरोपित है। एफआईआर के अनुसार शनिवार की शाम माता-पिता बाहर गये थे। इसी का फायदा उठाकर दो बदमाश घर में घुस गये और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।