बांका। बदमाशों को गिरफ्तार करने गई अमरपुर पुलिस पर धन्नीचक हाईस्कूल के पास शनिवार की देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ के बाद हथियार से लैस दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश अमरपुर के धन्नीचक गांव निवासी शिव शक्ति यादव व मादाचक गांव निवासी पंकज कुमार साव जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मिथुन यादव के गिरोह के हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक दोनाली बंदूक, एक लोडेड देशी मास्केट, 19 कारतूस और स्मार्ट फोन बरामद किया है। रविवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर अमरपुर थानाध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निकले थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। सभी बदमाश धन्नीचक बहियार की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए धन्नीचक बहियार में ईंट-भट्ठा के पास दो बदमाशों को दबोच लिया।