पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, एक दारोगा घायल

2025 1image 11 23 587725973patna

पटना के फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश मारे गए जबकि एक दारोगा को भी गोली लग गई। घायल दारोगा एसआई विवेक कुमार का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।

क्या हुआ था?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ वांटेड अपराधी छिपे हुए हैं। इन बदमाशों की संख्या 8-10 थी जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया।

कैसे हुई मुठभेड़?

जब पुलिस ने इलाके में दबिश दी तो अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में दो बदमाशों को गोली लगी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक बदमाश गिरफ्तार, कुछ फरार

इस ऑपरेशन में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जो नालंदा का रहने वाला है। पकड़े गए बदमाश का भी आपराधिक इतिहास है। वहीं कुछ अपराधी मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

मुठभेड़ में दारोगा घायल

इस मुठभेड़ में एसआई विवेक कुमार को भी गोली लग गई। उन्हें तुरंत पटना एम्स ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मारे गए अपराधियों का इतिहास

जो दो अपराधी मारे गए हैं वे नालंदा के रहने वाले थे और इनका आपराधिक इतिहास था। पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस का बयान

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आरएस ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि ऑपरेशन जारी है। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अभी क्या हो रहा है?

फरार अपराधियों की खोजबीन के लिए पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.