Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संसद से दो और सांसद सस्पेंड, हंगामे की वजह से अब तक 143 सांसदों पर कार्रवाई

GridArt 20231220 151342169 scaled

संसद की सुरक्षा में चूक और विपक्षी सांसद के निलंबन के मामले पर आज फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। लोकसभा ने सदन की अवमानना के मामले में विपक्षी सदस्यों- सी थॉमस और ए एम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया।

मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा सांसद सी थॉमस और AM आरिफ ने सदन में तख्तियां दिखाई और हंगामा किया। इसकी वजह से इन पर कार्रवाई की गई।