भागलपुर में एक वाहन के दो मालिक, लापरवाही किसी की नुकसान किसी को

car vob

परिवहन विभाग का खेल एक वाहन के दो मालिक

भागलपुर | परिवहन कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराते समय की गयी गलती का खामियाजा अब वाहन स्वामियों व चालकों को उठानी पड़ रही है। बुधवार को कहलगांव के नदिया टोला निवासी संजय कुमार यादव के पास 2013 मॉडल की बोलेरो पिकअप है। जिसे चलाकर जीविकोपार्जन करते हैं। 27 अक्टूबर को उनके वाहन का टैक्स की समय सीमा खत्म हो रही है। वे अपने वाहन का टैक्स जमा कराने जब डीटीओ कार्यालय पहुंचे तो आपरेटर ने कम्प्यूटर पर वाहन की जानकारी चेक की। इसके बाद उनसे नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम बताया। पर उनके नाम पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। वाहन का रजिस्ट्रेशन गोपालगंज निवासी रमेश साह के नाम पर निकला। दूसरा मामला बांका के बौंसी के रहने वाले प्रभु दयाल भगत का है। जिन्होंने 2016 में वाहन खरीदा। रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनका प्रभु दयाल है। अब यहां उनके पिता का नाम ही बदल दिया गया। उनके पिता का नाम जीच्छेद्र भगत है जबकि रजिस्ट्रेशन में सचिंद्र दास है। दोनों ने डीटीओ जनार्दन कुमार से मिलकर समस्या बताई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.