रामपुरहाट-दुमका सेक्शन में सिंगल लाइन कार्य को लेकर दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द

Today train cancelled jpg e1704646303473

भागलपुर। गुरुवार व शुक्रवार को हावड़ा डिवीजन के रामपुरहाट-दुमका सेक्शन में शिकरीपाड़ा और दुमका स्टेशन के बीच सिंगल लाइन कार्य की कमीशनिंग में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 03081/03082 रामपुरहाट-जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर 20 सितम्बर से शुरू होगी। 03111/03112 सियालदह-गोड्डा-सियालदह मेमू 19 और 20 सितम्बर को शुरू होगी।

भागलपुर। 17 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार से खुली। पहले ही दिन अपने नियत समय 320 से एक मिनट लेट 321 बजे खुली। पहले ही दिन इस ट्रेन की सीटें आधे से अधिक खाली दिखीं।

भागलपुर से हावड़ा तक एसी एक्जक्यूटिव में 17 व एसी चेयरकार में सिर्फ 119 सीट ही बुक हुई। वहीं 18 सितंबर को भी एसी एक्जक्यूटिव में मात्र 20 व एसी चेयरकार में 107 सीट ही बुक रही। कम सीट होने पर लोग समय को लेकर चर्चा करते दिखे। वहीं ट्रेन में ट्रेन मैनेजर के रूप में संजय कुमार व संजय कुमार सिंह थे। ट्रेन में हावड़ा के टीटीई व दो पायलट थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts