झारखंड के पलामू शहर के एक होटल में छापेमारी के दौरान 90 लाख रुपये के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया। दोनों बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जांच में उन्होंने बताया कि हम सोना-चांदी का व्यापार करते हैं। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा 2023 (सीजीएल) को कदाचार मुक्त रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने होटलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया।इसी दौरान यह बरामदगी हुई।
सीजीएल-2023 परीक्षा 21 और 22 सितंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पंचमुहान के चौक स्थित एक होटल के कमरा नंबर-204 में रुके औरंगाबाद के बिजुलिया गांव निवासी सदन यादव एवं नीतीश कुमार के पास से 90 लाख रुपये नगद बरामद किए गए।
90 लाख रुपए जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।