मुंगेर में दो प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

GridArt 20240102 172648353

बिहार के मुंगेर में हत्या का मामला सामने आया है. सफियासराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रुख के भलार पथ पर पोखरिया के पास पुलिस गस्ती वाहन को दो लोग सड़क किनारे गिरे हुए मिले. जिसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक के चेहरे पर बारूद और बाईं आंख के पास छेद देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या की है।

मटन पार्टी में गया था प्रॉपर्टी डीलर: मृतक की पहचाना बेलन बाजार कृष्णा रोड निवासी 45 वर्षीय सौरभ सुमन उर्फ अजीत यादव के रूप में हुई है. जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था जबकि घायल हसनगंज निवासी शैलेंद्र शर्मा भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता हैं. मृतक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि शैलेंद्र शर्मा और अजीत यादव धरहरा के भलार स्थित मुकुल सिंह के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. मुकुल सिंह ने 1 जनवरी को नए साल के मौके पर सभी को अपने घर मटन पार्टी के लिए बुलाया था।

देवघर में होनी थी प्रॉपर्टी डील: वहीं मटन पार्टी के बाद सभी प्रॉपर्टी डील को लेकर देवघर निकलने वाले थे. जब 1 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे अजीत की पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. उसके बाद उसने शैलेंद्र को फोन लगाया, उधर से मैसेज आया की उसका पति बेहोश हो गया है और वो भी बेहोश होने वाला है. अपने लोगों के साथ जल्दी आ जाएं।

पत्नी ने प्रॉपर्टी डीलर पर लगाया हत्या का आरोप: अर्चना ने बताया कि”सभी जगह फोन कर अपने आदमियों के साथ दोनों को ढूंढने निकली लेकिन कहीं उनका पता नहीं चला. जब मुकुल सिंह के घर गई तो उसने कहा कि उसका पति अजीत और शैलेंद्र काफी पहले निकल चुके हैं. रात करीब 10 बजे सूचना मिली की पुलिस को मेरे पति की डेड बॉडी मिली है. जमीन डील का 16 लाख रुपया मुकुल सिंह के पास था और मटन पार्टी के बाद सभी देवघर निकलने वाले थे. पैसों की बईमानी करने के नियत से मुकुल सिंह ने ही उसके पति की हत्या कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद खुलासा: वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि”हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. परिजनों से फर्द बयान लिया जा रहा है. जहां तक बात सामने आई हैं कि सभी मुकुल सिंह के यहां मटन पार्टी में गए थे. घायल शैलेंद्र का मृतक के परिजनों के साथ कुछ चेटिंग भी हुई है, जिसको लेकर पुलिस आगे जांच कर रही है.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.