भागलपुर। हवाई अड्डा गेट के पास बुधवार को हुई मारपीट मामले में तिलकामांझी थाना में एक तरफ से सांसद अजय मंडल और दूसरी तरफ पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित के बयान पर केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने कहा कि दोनों तरफ से मिले आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
सांसद अजय मंडल के बयान पर दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि सीएम के हवाई अड्डे पर आने की सूचना पर तीन गाड़ी से वहां पहुंचे। गेट पर सुरक्षा के लिए रुके तो कुछ असामाजिक तत्व वीडियो बनाने लगे। मना करने पर दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। अंगरक्षक ने हटने को कहा तो हाथ उठाते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया। वहीं, जख्मी कुणाल ने बताया कि वह सुमित के साथ कवरेज के लिए पहुंचे थे। हवाई अड्डा आने-जाने वाले लोगों का वीडियो बना रहे थे। सांसद का बोर्ड लगा वाहन वहां पहुंचा पर उसमें सांसद नहीं कोई और बैठा था। कुछ देर बाद सांसद सहयोगी के साथ आए और हमपर हमला कर दिया। सांसद पर मोबाइल छीनने और धमकी देने का भी आरोप लगाया।