सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों से मारपीट में दोतरफा केस

IMG 0288IMG 0288

भागलपुर। हवाई अड्डा गेट के पास बुधवार को हुई मारपीट मामले में तिलकामांझी थाना में एक तरफ से सांसद अजय मंडल और दूसरी तरफ पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित के बयान पर केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने कहा कि दोनों तरफ से मिले आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

FB IMG 1738248320017FB IMG 1738248320017

सांसद अजय मंडल के बयान पर दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि सीएम के हवाई अड्डे पर आने की सूचना पर तीन गाड़ी से वहां पहुंचे। गेट पर सुरक्षा के लिए रुके तो कुछ असामाजिक तत्व वीडियो बनाने लगे। मना करने पर दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी। अंगरक्षक ने हटने को कहा तो हाथ उठाते हुए हथियार छीनने का प्रयास किया। वहीं, जख्मी कुणाल ने बताया कि वह सुमित के साथ कवरेज के लिए पहुंचे थे। हवाई अड्डा आने-जाने वाले लोगों का वीडियो बना रहे थे। सांसद का बोर्ड लगा वाहन वहां पहुंचा पर उसमें सांसद नहीं कोई और बैठा था। कुछ देर बाद सांसद सहयोगी के साथ आए और हमपर हमला कर दिया। सांसद पर मोबाइल छीनने और धमकी देने का भी आरोप लगाया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp