भागलपुर की इशाकचक पुलिस ने रविवार रात करीब नौ बजे भीखनपुर गुमटी नंबर दो के पास तस्करों को 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें भीखनपुर टैंक लेन निवासी मो. जिशान व मो. आसिफ शामिल हैं। तस्कर बंगाल से ब्राउन शुगर मंगवाए थे। दशहरा में इसे खपाने की उनकी तैयारी थी। मगर पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी।