पूर्णिया में पांच किलो स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Arrest giraftar

पूर्णिया। स्मैक के कारोबार पर पूर्णिया पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने करीब एक करोड़ बाजार मूल्य के 5.190 किलोग्राम स्मैक के साथ पूर्णिया के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की सम्पत्ति जब्त की जाएगी। पकड़े गए आरोपी मरंगा थाना के नेवालाल निवासी रिक्की सिंह एवं सदर थाना के खुश्कीबाग निवासी रौनक कुमार हैं। इनके पास से स्मैक के पैकेट के अलावा 2050 भारतीय रुपये तथा नेपाली 50 रुपये बरामद हुए। जिस कार से स्मैक की खेप लाई जा रही थी, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है।एसपी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात करीब 215 बजे बेलौरी स्थित एनएच 31 के ओवरब्रिज पर तस्करों को पकड़ा। तस्कर कार से आ रहे थे। पुलिस को देखकर पहले तो कार धीमी हुई, फिर घुमाकर चालक तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जब कार की ओर लपकी तो उसमें सवार भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

चालक तथा सवार एक अन्य को पकड़ कर जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की से स्मैक की बड़ी खेप बरामद की गयी। कार से चार मोबाइल फोन, नकद, एक पैन कार्ब, दो आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड तथा एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.