भागलपुर। महाकुंभ के लिए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने दो विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें कामाख्या, टूंडला, भागलपुर और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेंगी।
ट्रेन संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 जनवरी से 17 फरवरी के बीच प्रत्येक सोमवार को कानपुर सेंट्रल से दो बजे रवाना होगी और अगले दिन 0915 बजे भागलपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04154 भागलपुर-कानपुर सेंट्रल कुंभ मेला स्पेशल 07 जनवरी से 18 फरवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार को भागलपुर से 1100 बजे रवाना होगी और अगले दिन 0430 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05611 कामाख्या-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल 09 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी और 22 फरवरी को कामाख्या से 0530 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1920 बजे टूंडला पहुंचेगी। 05612 टुंडला-कामाख्या कुंभ मेला स्पेशल 11, 27, जनवरी, 10 और 24 फरवरी को टूंडला से 0300 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1745 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
वहीं पूर्वी रेलवे ने महाकुंभ के लिए 42 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा पहले ही कर दी है।