विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल न सिर्फ महाविद्यालय बल्कि महाविद्यालय के बाहर के युवाओं को उनके स्टार्टअप को लेकर आईडिया स्टेज, बिजनेस मॉडल, प्रोटो टाइप से लेकर सीड फण्ड प्राप्ति तक मार्गदर्शन करता रहा है।
जी०ई०सी० औरंगाबाद के अन्तर्गत सिन्हा कॉलेज के छात्र गुलाम कादिर खान एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान के आनन्द केसरी को उनके स्टार्टअप के लिए बिहार सरकार से 10-10 लाख का सीड फण्ड प्राप्त हुआ है।
इस मौके पर कादिर खान एवं आनन्द केसरी ने स्टार्टअप सेल को धन्यवाद देतेहुए उन्होंने बताया कि उनकी स्टार्टअप जर्नी में स्टार्टअप सेल हर मौके परसहायता उपलब्ध कराई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र को शुभकामनाएं दी।