भागलपुर। भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) भागलपुर के दो विद्यार्थियों को 30 लाख का सलाना पैकेज मिला है। दोनों को सर्विस नाउ की तरफ से टेक्निकल सपोर्ट स्टॉफ के रूप में चुना गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर की रहने वाली छात्रा नैनवी सिंह और उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले के नैनीताल निवासी विजय पांडेय शामिल हैं। नैनवी, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सीएसई) (सत्र 2021-25) की छात्रा है। जबकि विजय, बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) (सत्र 2021-25) का छात्र है। दोनों को छह माह तक स्टाइपेंड के रूप में 45 हजार मिलेंगे।
ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रिपल आईटी ने सर्टिफाइड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (सीएसए) और सर्टिफाइड एप्लीकेशन डेवलपर (सीएडी) पर ग्लोबल सर्टिफिकेशन के लिए सर्विस नाउ के साथ करार किया था। इस करार के तहत ही संस्थान के 81 विद्यार्थियों को सर्विस नाउ ने ग्लोबल सर्टिफिकेशन कोर्स कराया। अगस्त से नवंबर तक कोर्स पूरा किया गया। इस कोर्स के बाद अब विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा चुने जाने का मौका मिलेगा। संस्थान के विद्यार्थियों के चुने जाने पर सभी फैकल्टी ने भी बधाई दी है।