पटना। निगरानी ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को पटना के रूपसपुर थाना के दो दारोगा को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम एसआई फिरदौस आलम और एसआई रंजीत कुमार हैं।
इन्हें गिरफ्तार कर फिलहाल निगरानी की हाजत में रखा गया है। शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। गुरुवार की शाम दोनों दारोगा शास्त्रत्त्ीनगर स्थित हड्डी अस्पताल के पास शिकायतकर्ता तुषार कुमार पांडेय से घूस ले रहे थे, तभी निगरानी टीम ने उन्हें दबोचा।
रूपसपुर के तुषार के खिलाफ राहुल कुमार नामक व्यक्ति ने पैसे के लेनदेन से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। इसी केस में उसका बचाव के लिए दोनों दारोगा घूस ले रहे थे। घूस मांगने की सूचना तुषार ने निगरानी को दी थी।