बिहार में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग काफी परेशान हैं। हीट वेव से लोगों की मौतें हो रही है। पटना से सटे बिहटा में दो शिक्षकों की हीट वेव के कारण हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी। इस घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी है।
मृतकों की पहचान बिहटा स्थित प्राथमिक विद्यालय पथलौटिया के शिक्षक विनय कुमार और उ.म.विद्यालय पड़री के शिक्षक जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों शिक्षकों की हीट वेव के कारण हृदयाघात से मौत हो गयी है।
बताया जाता है की शिक्षक विनय कुमार की मौत हीट वेव के कारण हार्ट अटैक आने से हुई है। इस घटना की खबर सुनकर उनके दाह संस्कार में शिक्षक जितेंद्र कुमार शामिल हुए थे। दाह संस्कार करके वापस घर लौटने के बाद उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
शिक्षक नेता आनंद मिश्रा, जयकांत धीरज सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि हमने आज एक नहीं बल्कि दो-दो शिक्षकों को खो दिया है। इस घटना से पूरे बिहटा के शिक्षक दुःखी है। यह हमारे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।