विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, एक पुल की रेलिंग पर अटका

FB IMG 1735096674857

भागलपुर और नवगछिया को जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार सुबह पांच बजे पोल संख्या 105 के पास भागलपुर से नवगछिया जा रहे गिट्टी लदे ट्रक और नवगछिया से भागलपुर जा रहा हल्दी लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में हल्दी भरा ट्रक पुल के रेलिंग पर जाकर हवा में अटक गया।

हालांकि दोनों ट्रकों पर सवार चालक व सहचालक इस घटना में सुरक्षित हैं। मौका देखकर ये लोग फरार हो गये। दुर्घटना के बाद दोनों और भीषण जाम लग गया। भागलपुर एवं विक्रमशिला टीओपी पुलिस ने ट्रैफिक वन-वे कर आवागमन का प्रयास किया, लेकिन लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिली। दिनभर रुक-रुककर जाम लगने से भागलपुर से नवगछिया और नवगछिया से भागलपुर आने और जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक को रेलिंग से उतरने में काफी परेशानी हुई। दो क्रेन को लगाया गया है दोनों तरफ से खराब ट्रक को निकालने के लिए। दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा।

सेतु पर दुर्घटना के बाद भीषण जाम से लोग परेशान

विक्रमशिला सेतु पर वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मंगलवार दिनभर सेतु सहित विक्रमशिला पहुंच पथ पर रुक-रुककर जाम की स्थिति बनी रही। दुर्घटना के बाद वाहनों को निकालने में जहां टीओपी पुलिस के पसीने छूट गए, वहीं सुबह-सुबह लगा जाम बढ़ता ही चला गया। जाम के दौरान वाहनों का काफिला बढ़ते-बढ़ते जगतपुर खगड़ा तक पहुंच गया। इस दौरान भागलपुर से नवगछिया आकर ड्यूटी करने वाले कार्यालय के कर्मियों और विद्यालय के शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम के कारण 14 नंबर सड़क होकर जाने वाला एक टोटो पलट गया, जिसमें तीन शिक्षक और चालक भी घायल हो गए। जाम में स्कूली वाहन भी फंसे, जिससे बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा सके।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.