Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में मकान के छज्जा गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230923 104750960

नालंदा: बिहार शरीफ मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित मानपुर थाना के हरगावां गांव में बारिश से शुक्रवार की रात जर्जर मकान का छज्जा गिर गया. इससे बड़ा हादसा हो गया. हादसा होने के बाद इलाके गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

लोगों ने स्थानीय थाना को इस घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि इस मलबे में दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हो गए. वहीं, जख्मी का इलाज पावापुरी बीम्स अस्पताल में कराया जा रहा है।

मृतकों की पहचान 65 वर्षीया श्याम सुंदरी देवी और 25 वर्षीया रंजू देवी के रूप में हुई है. 10 वर्षीय अंकित कुमार और 12 वर्षीय निकिता कुमारी का इलाज विम्स में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंजू देवी अपने पुराने मकान के पास खड़ी थी. समीप में अन्य महिलाएं और बच्चे भी थे. सभी आपस में बात कर रहे थे. इस दौरान मकान का छज्जा गिर गया. इस घटना दो महिलाओं की मौत हो गई. इससे गांव में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *