AccidentBihar

निर्माणाधीन रेल पुल का सरिया गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

Google news

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के चतरा से आ रही है, जहां निर्माणादीन रेलवे ओवरब्रिज का सरिया गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन मजदूर सरिया के नीचे दब गए, जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजूक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चतरा के टंडवा में रेलवे के ओवरब्रिज के निर्माण कार्य चल रहा है। हर दिन की तरह मजदूर समय से निर्माण स्थल पर समय से पहुंचे और निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी ओवरब्रिज का बहुत सारा सरिया खिसक कर नीचे जा गिरा, जिसमें नीचे काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जबतक तीनों मजदूरों को सरिया हटाकर बाहर निकाला गया, दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूरों में खौफ का माहौल है। इलाके के लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण के कारण ही यह हादसा हुआ है।

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है और हादसे के कारणों को तलाशा जा रहा है। बता दें कि टंडवा के बुकरू इलाके में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। राज कंस्ट्रक्शन कपनी के द्वारा रेल पुल का निर्माण किया जा रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण