निर्माणाधीन रेल पुल का सरिया गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक की हालत नाजुक

4e7a811e 0529 4639 9608 1ad24b6762a1

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के चतरा से आ रही है, जहां निर्माणादीन रेलवे ओवरब्रिज का सरिया गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन मजदूर सरिया के नीचे दब गए, जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजूक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चतरा के टंडवा में रेलवे के ओवरब्रिज के निर्माण कार्य चल रहा है। हर दिन की तरह मजदूर समय से निर्माण स्थल पर समय से पहुंचे और निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी ओवरब्रिज का बहुत सारा सरिया खिसक कर नीचे जा गिरा, जिसमें नीचे काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जबतक तीनों मजदूरों को सरिया हटाकर बाहर निकाला गया, दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूरों में खौफ का माहौल है। इलाके के लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण के कारण ही यह हादसा हुआ है।

उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है और हादसे के कारणों को तलाशा जा रहा है। बता दें कि टंडवा के बुकरू इलाके में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। राज कंस्ट्रक्शन कपनी के द्वारा रेल पुल का निर्माण किया जा रहा है।