भागलपुर। कवि गुरु एक्सप्रेस में सोमवार को एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के दौरान एएसआई मिथलेश कुमार व एनके तिवारी ने दो युवक को 27 लाख कैश के साथ हिरासत में लिया है। आरपीएफ इंसपेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि कवि गुरु एक्सप्रेस में सुरक्षा जवान एस्कॉर्टिंग ड्यूटी कर रहे थे। जब ट्रेन बारापलासी पार कर रही थी तो जवान ने स्टेशन पर ट्रेन के एस-3 कोच के बर्थ संख्या-3 व 6 पर दो व्यक्ति संदिग्ध तरीके से दो पिट्ठू बैग के साथ बैठे थे।
बैग जांच करने पर बैग से 27 लाख नकदी मिला। रुपये के साथ हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मुंगेर जिला के पूरब सराय चौक निवासी संजय कुमार साह के पुत्र हर्ष कुमार और दूसरा भागलपुर जिला के गंगा सागर निवासी प्रमोद साह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। दोनों ने बताया कि जरूरी काम से हावड़ा जा रहे थे। लेकिन दोनों व्यक्तियों से वैध दस्तावेजों की मांग करने पर वे प्रस्तुत नहीं कर सके। इस मामले को लेकर आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। कई एंगल पर जांच भी चल रही है। ट्रेन रनिंग रहने के कारण दोनों युवक को नकदी के साथ झारखंड के दुमका स्टेशन पर आयकर विभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया गया है।