कजरा (लखीसराय)। कजरा थाना क्षेत्र के उरैन कजरा सड़क के लखना मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह दो युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। दोनों मृत युवकों की पहचान लखना गांव के स्व. गोपी बिंद के 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार एवं हरेराम बिंद के 21 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई। दोनों युवक रविवार की शाम घर से अलग अलग बाइक से कजरा के लिए निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने जब दोनों के मोबाइल पर कॉल लगाया। रिंग होते रहा पर कॉल पिकअप नहीं हुआ। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे।
सोमवार की अल सुबह गांव से बाहर दौड़ लगाने के लिए निकले युवकों ने लखना मोड़ के पास सड़क पर दो शवों को देखा। गांव के रहे युवकों ने दोनों की पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर घर पर चले गए।