Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जहां 6 महीने पहले हुई थी 2 बच्चों की मौत, उसी जगह दो युवक डूबे

GridArt 20240714 154407250 jpg

बिहार के लखीसराय किऊल नदी में दो युवक डूब गए. एक युवक का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरा लापता है. घटना जिला सामाहारणालय से एक किलोमीटर दूर महिसोना गांव के समीप की है. युवक की पहचान महिसोना निवासी गौरव कुमार पिता अजय भगत(20) साल तो दूसरा का नाम सन्नी कुमार(19) पिता दास जी के रूप में हुई है।

परिजनों में मचा कोहरामः घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया है. फिलहाल स्थानीय लोग भी शव को तलाशने में जुट गए हैं. एक युवक का शव बरामद किया गया है जबकि दूसरा युवक लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एक युवक लापताः स्थानीय लोगों का कहना है रविवार को करीब दस बजे के आसपास दोनों युवक स्नान के लिए किउल नदी आया था. स्नान करने के दरम्यान गढढ़े में जाने के कारण गौरव कुमार और सन्नी कुमार डूब गया. एक का तो शव बरामद हुआ है लेकिन दूसरे की तलाश जारी है. घटना को देख मृतक का भाई गोतम कुमार बेहोश हो गया जिसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे एसआई राजाराम शर्मा ने बताया कि दूसरे की तलाश जारी है।

“परिजनों से घटना की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि स्नान करने को लेकर युवक आए थे इसी दरम्यान यह हादसा हुआ. एक का शव बरामद किया गया है. दूसरे की तलाश जारी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.” -राजाराम शर्मा, एसआई

पहले भी दो बच्चों की हुई है मौतः ज्ञात हो कि 6 माह पूर्व इसी जगह दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बालू खनन के कारण नदी में कई जगह गड्ढे हो गए हैं. नदी में पानी भरने के कारण गड्ढे खतरनाक हो गए हैं. इसी गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि बालू माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की गयी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।