सहरसा। सदर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दो लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वह 14 सितंबर को शाम पांच बजे बकरी चरा कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पहले से दो युवक चारपहिया वाहन लगा कर खड़े थे। जैसे ही वह गाड़ी के समीप पहुंची तो एक युवक बिटु कुमार पिता गोविंद दास और अंकुश कुमार पिता अनिल साह ने जबरदस्ती उसे चारपहिया वाहन में बिठा लिया।
इसके बाद गाड़ी में हथियार का भय दिखाकर दोनों बारी-बारी से दुष्कर्म करने लगा। लड़की ने बताया कि वह जब चिल्लाने की कोशिश करती थी तो उसका मुंह बंद कर देता था। घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजन को मामले की जानकारी दी।