BPSC 69 वीं परीक्षा के टॉपर बने उज्जवल कुमार, 470 कैंडिडेट ने मारी बाजी

IMG 6984 jpeg

BPSC ने 69 वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 470 कैंडिडेट ने इस बार बाजी मारी है. परीक्षा परिणाम के अनुसार राजस्व एवं शिक्षा सेवा में 361 कैंडिडेट सफल हुए हैं. जबकि सीडीपीओ में 10 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. वहीँ वित्तीय प्रशासनिक और उसके समकक्ष 98 और पुलिस उपाधीक्षक परिचालन और तकनीकी में एक अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

गौरतलब है कि बीपीएससी में 69 वीं संयुक्त परीक्षा के टॉपर के तौर पर उज्जवल कुमार उपकार ने बाजी मारी है.वहीं सर्वेश कुमार दूसरे नंबर पर रहे, तो तीसरे नंबर पर शिवम तिवारी रहे.

बता दें कि टॉप-10 सफल कैंडिडेट में पवन कुमार चौथे नंबर, विनित आनंद पांचवे, क्रांति कुमारी छठे, संदीप कुमार सिंह सांतवे, रंजन भारती आठवें, चंदन कुमार नौंवे और नीरज कुमार दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहे हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.