F-16 लड़ाकू विमान क्रैश होने से यूक्रेन को भारी नुकसान

ukraine f 16 crash 1724953966

रूस के साथ जारी जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार को यूक्रेन ने जानकारी दी है कि रूस से मुकाबले के लिए पश्चिमी सहयोगियों से मिले एफ-16 लड़ाकू विमानों में से एक विमान क्रैश हो गया है। सीएएनएन की रिपोर्ट की मानें तो एफ-16 के क्रैश होने के साथ ही यूक्रेन के एक टॉप पायलट की भी मौत हो गई है। इस घटना को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

रूस के ड्रोन हमले में क्रैश हुआ F-16

यूक्रेन की वायुसेना ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी है। फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक सैन्य बयान में कहा गया है कि लड़ाकू विमान सोमवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कुछ रूसी मिसाइल और ड्रोन को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही एफ-16 विमानों ने मार गिराया।

कुर्स्क में भी यूक्रेन को भारी नुकसान

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर (500 वर्ग मील) क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुर्स्क में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। इसने कहा कि लगभग 6,600 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं और 70 से अधिक टैंक और कई बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गए हैं। इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। इस बीच, रूस में अधिकारियों ने बताया कि कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की चार मिसाइल को मार गिराया गया।

इस जंग में रूस यूक्रेन पर लगातार घातक हमले कर रहा है। बीते सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात रूस ने मिसाइल और ड्रोन से पूरे यूक्रेन को निशाना बनाया था जिसमें कई लोग मारे गए थे। रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया था। रूस के इन हमलों की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने निंदा की थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.