जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को कहा है कि राजद के एकदिवसीय धरना को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। ज्यादातर जिलों में राजद के अपने कार्यकर्ताओं ने भी धरना-प्रदर्शन से दूरी बनाए रखा और कार्यक्रम स्थलों पर कुर्सियां खाली रहीं। यह साबित करता है कि राजद आम जनता के साथ-साथ अपने लोगों का भी विश्वास खो चुका है।
उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक जब बिहार में राजद का शासन था तो लालू परिवार ने कभी बिहार के दलितों, पिछड़ों व वंचितों की चिंता नहीं की। आज वही लोग प्रदेश की जनता को बरगलाने के लिए जातीय गणना और आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। राजद के इस दोहरे चरित्र को जनता बखूबी जानती और समझती है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराकर पूरे देश में नजीर कायम किया।