Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नवरात्रि में नहीं रख पा रहें 9 दिनों का व्रत! बस एक दिन करें ये उपाय, संपूर्ण अनुष्ठान का मिलेगा फल

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20231012 192919023

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि पर्व की शुरुआत कुछ दिनों में होने वाली है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है और समापन 24 अक्टूबर को होगा। नवरात्रि के दौरान अष्टमी को महाअष्टमी व्रत माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक महा अष्टमी का व्रत रखता है, उसे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही घर में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कई घरों में महाष्टमी के दिन ही नवरात्रि की समाप्त हो जाती है। महाष्टमी के दिन जातक कुंवारी कन्याओं को भोजन कराते हैं। साथ ही मां दुर्गा से अपनी मनोकामना भी मांगते हैं। ऐसी मान्यता है इस तरह अष्टमी तिथि पर विधि-विधान से पूजा करने से मां दुर्गा सारी मनोकामना पूर्ण करती है। इसके साथ ही सारे काम में सफलता भी मिलती है। तो आज इस खबर में जानते हैं कि नवरात्रि के अलावा किस दिन व्रत रखने के नवरात्रि के फल की प्राप्ति हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक किसी कारण वश नवरात्रि के 9 दिन उपवास नहीं कर सकते हैं, तो वैसे जातक सिर्फ अष्टमी के दिन व्रत रखकर मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो जातक अष्टमी तिथि के दिन व्रत रखता है, तो उन्हें मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही मां दुर्गा सारी मनोकामनाएं पूर्ण भी करती है।

अष्टमी का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नवरात्रि के अष्टमी का व्रत 22 अक्टूबर दिन रविवार को पड़ रहा है। अष्टमी तिथि की शुरुआत 21 अक्टूबर दिन शनिवार रात 9 बजकर 55 मिनट से हो रही है और इसका समापन 22 अक्टूबर 2023 दिन रविवार की रात 8 बजकर 5 मिनट हो होगा। पंचांग के अनुसार, अष्टमी का व्रत 22 अक्टूबर को रखा जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार, अष्टमी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। जिससे जातक को बेहद ही शुभ लाभ प्राप्त हो सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *