खगड़िया: बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का क़हर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र का है, जहां बेकाबू ट्रक ने NH-31 पार कर रहे दो दोस्तों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक खगड़िया के बन्नी गांव के रहवासी थे। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।