पूर्णिया में सड़क हादसे में मामा-भांजे की गई जान
पूर्णिया।एनएच-57 फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे कसबा क्षेत्र में ईंट भट्ठा के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइकसवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक लेन पर जाम लग गया। सूचना पर कसबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
अमौर की धुरवेली पंचायत के वार्ड-16 की वार्ड सदस्य जहाना खातून के 30 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम अमौर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के कासीबाड़ी निवासी अपने भांजे 22 वर्षीय सरफराज के साथ नई बाइक से लाइन बाजार जा रहे थे। कसबा में ही ईंट-भट्ठा के पास हादसा हो गया। इसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सद्दाम और सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई। कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।
बांका : हादसे में सहायक पोस्टमास्टर की मौत
कटोरिया (बांका)। कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजवाड़ा के पास शुक्रवार देर शाम हाईवा के धक्के से बाइकसवार सहायक पोस्टमास्टर की मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर बैठे एक अन्य सहायक पोस्टमास्टर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। मृतक बनवारीलाल महतो (42 वर्ष) बांका के विजयनगर के रहने वाले थे।
सहरसा में ऑटो पेड़ से टकराया, दंपती की मौत
सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के सिसई अगवानपुर के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार टेंपो के सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकराने के चलते उसमें बैठे बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। हादसे मेंउनका पुत्र भी जख्मी हो गया। मृतकों में नवहट्टा के मईन टोला निवासी 75 वर्षीय जुबेदा खातून और 80 वर्षीय मो. मुस्लिम शामिल हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.