लालू-राबड़ी राज में लगता था मामा-साला टैक्स, तेजस्वी के डीके टैक्स पर बरसे सीएम नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में डीके टैक्स वसूलने के आरोपों पर शनिवार को मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर करारा हमला किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकटस्थ मंत्रियों में एक अशोक चौधरी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चरवाहा विद्यालय वाले हैं जिनके राज में मामा टैक्स और साला टैक्स चलता था.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ अनुभवी अधिकारियों का दल काम करता है. इससे बिहार विकास में अग्रतर है. सीएम नीतीश की चल रही प्रगति यात्रा में भी जो घोषणाएं हुई उसे कैबिनेट बैठक में त्वरित मंजूरी दी गई. इन्हीं कारणों से तेजस्वी यादव परेशान हैं. वे बिहार के अधिकारियों पर अलजलूल बातें कर रहे हैं.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले कहा था कि नीतीश कुमार थक चुके हैं. बिहार में सरकार को रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. बिहार में डीके टैक्स वसूला जा रहा है. उन्होंने बिना किसी अधिकारी का नाम लिए कहा कि रिटायर्ड अधिकारी द्वारा बिहार में डीके टैक्स चल रहा है.
अशोक चौधरी ने तेजस्वी के इन आरोपों पर उन्हें जमकर सुनाया. उन्होंने लालू-राबड़ी शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि तब बिहार में अलग अलग टैक्स लगते थे. रंगदारी टैक्स, अपहरण जैसे अपराध के साथ ही मामा टैक्स और साला टैक्स भी लगता था. अशोक चौधरी का संकेत लालू यादव के साले सुभाष यादव और साधु यादव पर था जिनके खिलाफ उस दौर में कई कथित आरोप लगे. साथ ही मामला भी दर्ज हुआ.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.