हाजीपुर में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

GridArt 20240111 151537412GridArt 20240111 151537412

बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रहा है. जहां हाजीपुर में एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया है।

अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित महनार मुख सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो गुमटी से जा टकराई है. जहां गुमटी के पास मौजूद पांच लोगों कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में घायल सभी लोगों को बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चालक मौके से फरार:घटना के बाद मौेके पर मौजूद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने वाहन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. बताया जा रहा कि दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है, जिसके बाद लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बीदुपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस जब तक पहुंची तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पान की दुकान पर बात कर रहे थे सभी:बता दें कि गुमटी में पान का दुकान चलता था. जहां लोग सुबह जमा होकर बातचीत कर रहे थे. तभी अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी. सभी घायल बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर के रहने वाले है. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छांव में जुट गई है।

हाजीपुर स्थित महनार मुख सड़क मार्ग पर अनियंत्रित स्कार्पियो द्वारा गुमटी नुमा दुकान में ठोकर मार दिया था, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.” – विकास कुमार, बिदुपुर थाना अध्यक्ष, हाजीपुर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp