ट्रैक्टर-बोलेरो को टक्कर मारते हुए दुकानों में घुसा बेकाबू ट्रक, एक की मौत; एक दर्जन जख्मी

GridArt 20230701 122957786

मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी शिवकुंड के समीप एनएच 80 पर शनिवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने शव का दाह संस्कार कर वापस गांव लौट रहे ट्रैक्टर और बोलेरो सवार लोगों को टक्कर मार दी।

बेकाबू बालू लदे ट्रक के चालक ने बोलेरो को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बोलेरो को टक्कर मारते हुए ट्रक पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए रुका। इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में अशोक यादव, दिनेश, दिवाकर, विकास, तूफानी, अर्जुन, सुधीर, भागो और नीलेश कुमार यादव शामिल है। उन्होंने बताया कि वे लोग शुक्रवार की रात 10 बजे सूर्यगढ़ा प्रखंड के चननिया गांव से छर्रापट्टी शिवकुंड गंगा घाट पर शव जलाने के लिए आए थे।

शनिवार की सुबह तीन बजे शव को जलाने के बाद सभी लोग छर्रापट्टी बजरंगबली मंदिर मोड़ के समीप एनएच 80 पर ट्रैक्टर और बोलेरो पर सवार हो रहे थे। इस बीच लखीसराय की तरफ से आ रहे बालू लदे एक ट्रक ने पहले ट्रैक्टर और उसके बाद बोलेरो में टक्कर मार दी।

वहीं, ट्रक ने नवीन कुमार की मोबाइल दुकान, रोहित की मिठाई दुकान, पंकज पंकज की मेडिकल स्टोर व अनुग्रह यादव की पान की गुमटी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। जीविका के साधन के क्षतिग्रस्त हो जाने से सभी दुकानदार काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार और सुबोध पासवान ने कहा कि ट्रक चालक फरार हो गया है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.