अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई, टूट के नीचे गिरा ट्रांसफार्मर.. मासूम समेत तीन लोग दबे

GridArt 20231028 190154439

भागलपुर में नवगछिया के रंगरा ओपी के एनएच 31 मुरली चौक पर एक अल्टो सुजुकी कार मोटरसाइकिल को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से फिर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई. जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर टूट कर नीचे गिर गया और कार बिजली के तार में फंस गई. इस घटना से गाड़ी में सवार एक मासूम बच्चे सहित दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आस-पास के लोगों ने रंगरा ओपी पुलिस के सहयोग से घायलों को रंगरा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायलों में कुर्सेला सोन्मुखी गांव के बाबू साहब की 3 वर्ष की पुत्री परी कुमारी, 25 वर्षीय पत्नी उधो कुमारी और स्वयं बाबू साहब शामिल है. बाबू साहब की घायल पुत्री की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

बच्ची के शरीर में लोहे का रॉड घुस गया है और सर में भी गंभीर चोट बताई जा रही है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच 31 के किनारे पहले एक पेड़ से फिर बगल में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.