पटना में बेकाबू कार ने मचाया कहर, कई वाहन और पैदल यात्री चपेट में, चालक की पिटाई

IMG 3828IMG 3828

पटना — बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात तेज रफ्तार एक कार ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया। बेली रोड पर हुई इस घटना में कई वाहन और पैदल यात्री चपेट में आ गए, जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) चला रहे श्रेयस कुमार (29) ने राजवंशी नगर के पास पहले एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद वह बेकाबू होकर लगातार लापरवाही से वाहन चलाता रहा। रास्ते में उसने दो कारों, एक मोटरसाइकिल, एक ऑटोरिक्शा और कई पैदल यात्रियों को भी टक्कर मार दी।

भागने की कोशिश करते हुए आखिरकार SUV बेली रोड स्थित आयकर गोलचक्कर के पास पलट गई।

चालक गिरफ्तार, मेडिकल जांच जारी

अतिरिक्त यातायात एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रेयस कुमार को गिरफ्तार किया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने एसयूवी को जब्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि चालक शराब या किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में था या नहीं। मेडिकल परीक्षण के बाद इसकी पुष्टि होगी।

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए सात लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

whatsapp