बिहार में अपराधियों ने आज सुबह से ही पुरे राज्य में तांडव मचा रखा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट, छिनतई का मामला सामने नहीं आता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार,पातेपुर में जय मूरत राय डिग्री कॉलेज कैंपस में महिला संगठन के तरफ से भारत फाइनेंस नाम की एक समूह की बैठक चल रही थी। उसी दौरान केटीएम सवार दो अपराधी ने फाइनेंस कर्मी से पैसा छिनने का प्रयास करने लगे। जसिके बाद जब अपराधियों का विरोध किया गया तो वह फाइनेंस कर्मी को गोली मार फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि- वैशाली जिले के पातेपुर में जय मूरत राय डिग्री कॉलेज कैंपस में महिलाओं का चल रहा था महिला संगठन महिलाओं के बीच भारत फाइनेंस के द्वारा महिला समूह के द्वारा लोन वसूली किया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी आकर भारत फाइनेंस कमी से पैसा छिनने का प्रयास करने लगते हैं इसी दौरान जब विरोध किया जाता है तो कर्मचारियों को सीने में गोली मार कर अपराधी फरार हो गए।
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पातेपुर पुलिस घायल कर्मचारी को पुलिस ने आनन-फानन में पातेपुर पीएच मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। घायल कर्मचारी की पहचान समस्तीपुर के हसनपुर तेत्रराही गांव निवासी देवराज बताया गया है।
इधर, इस घटना को लेकर महुआ एसडीपीओ सूरभ सुमन ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी मीटिंग समाप्त करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी कर्मी ने लूट के दौरान सीने में गोली मार दिया है हालाकी रूपया लूट नही हुई है। सिर्फ महिला समूह की मीटिंग कर लौट रहा था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक का इलाज चल रहा है।