नवगछिया बाजार में मंगलवार की शाम वैशाली चौक के पास नवगछिया थाना की गश्ती पुलिस की जीप (बीएच 10 पीए 5018) अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे साइकिल पर केला बेचने वाले को धक्का मारते हुए दो जूता दुकानों में घुस गई । जिससे दोनों दुकानों में रखा शीशे का शोकेस सहित अलमीरा एवं अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए।
धक्के से दुकानदार किसान लहरी पिता नंदलाल लहरी और कन्हैया लहरी घायल हो गए। घटना में कई लोग बाल-बाल बचे। दुकानदार सहित लोगों ने बताया कि गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि पहले सड़क के किनारे केला बेचने वाले केला दुकान के साइकिल को रौंदते हुए दोनों दुकान में घुस गई। दोनों दुकानदार और केला दुकानदार को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस वाले जब गाड़ी लेकर जाने लगे तो लोगों की भीड़ में जीप को रोक दिया और देर रात तक जीप दुर्गा स्थान चौक के बिहार अतिथि सदन के पास लगी हुई रही। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।
नवगछिया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिस कारण यह घटना घट गई। वहीं लोगों ने बताया कि बीच बाजार में इतनी स्पीड से जीप चलाना गलत है। पुलिस वाले हैं इसका मतलब यह नहीं है उसके लिए कोई नियम कानून नहीं है। लोगों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।