भागलपुर। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास मोड़ के पास बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में एयर बैग होने से जमुई जिले के झाझा निवासी तीन कार सवारों की जान बाल-बाल बच गई।
घायल झाझा जमुई निवासी चंचल यादव ने दिए आवेदन में लिखा है एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वे तीन लोग जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने किशनपुर बाईपास मोड़ के पास कार में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया। एसएचओ सफदर अली ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार और ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।