सुगौली (पू.चं.)। सुगौली-रक्सौल पथ पर शिरीष चौक के पास गुरुवार रात बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गयी। मृतकों में पूर्वी चंपारण जिले के मलाही निवासी मुन्नीलाल महतो के पुत्र रनु कुमार (23) और पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाने के गुदरा गांव की संध्या कुमारी (15) शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।