भागलपुर, 27 अप्रैल 2025:वी केयर संस्था ने अपनी “प्रोजेक्ट प्रकृति” मुहिम के तहत आज भागलपुर के हृदय स्थल जयप्रकाश उद्यान में दो दर्जन से अधिक पेड़ों पर लगे दीमक की सफाई कर उन्हें चुना और कीटनाशक दवा के मिश्रण से उपचारित किया। इस पहल का उद्देश्य पेड़ों को दीमक से बचाकर लंबे समय तक सुरक्षित रखना है।
संस्था के अध्यक्ष नितेश चौबे ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक लगभग 200 पेड़ों को बचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है, और आगे 300 और पेड़ों को सुरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने भागलपुरवासियों से अपील की कि वे इस हरित मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। संस्था द्वारा यह अभियान जून माह तक प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा।
इस अभियान में अध्यक्ष नितेश चौबे के साथ उपाध्यक्ष कुश मिश्रा, संयोजक रिशांत श्रीवास्तव, रवि बसाक, आयुष सिंह, अभिषेक गोस्वामी, सौम्या, भद्रसेन, साक्षी और सोनल समेत कई सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
संस्था का उद्देश्य शहर के हरित आवरण को संरक्षित कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है, जिससे भावी पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरियाली से परिपूर्ण वातावरण मिल सके।