मुख्यमंत्री होम स्टे योजना के तहत :बिहार में पर्यटन स्थलों के आसपास घर के छह कमरों में ठहरा सकेंगे पर्यटक

IMG 20240919 WA0061

बिहार में पर्यटन स्थलों के आसपास के घरों में पर्यटकों को ठहराने की योजना शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री होम स्टे योजना के तहत लोग अपने घर के एक से छह कमरे में पर्यटकों को ठहरा सकते हैं।

कैबिनेट से मंजूरी के बाद पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इससे संबंधित कार्ययोजना का लोकार्पण कर दिया है। इसके तहत पहले चरण में पंद्रह जिले के 28 पर्यटन स्थलों के आसपास यह सुविधा शुरू की जा रही है। इनमें शहरी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों से पांच किमी की परिधि तथा ग्रामीण क्षेत्र के पर्यटन स्थलों से दस किमी की परिधि के मकान मालिक अपने कमरे का निबंधन करा सकते हैं।

कमरे साफ-सुथरा एवं प्रकाशमय होने चाहिए। कमरों में मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, स्नानागार आदि संलग्न हों। कमरे का किराया तय करने का अधिकार मकान मालिक को होगा। जिस घर में मकान मालिक नहीं रहते हैं, वहां एक संचालक तय करना होगा।

पर्यटकों की जानकारी के लिए ऐसे घरों का पता, फोन नंबर विभाग की वेबसाइट पर दर्ज रहेगा। टूर और ट्रेवल ऑपरेटर पर्यटकों को ऐसे घरों में ठहरने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उनके पास ऐसे घरों की सूची होगी। मकान मालिक को समय-समय पर कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कमरे के उन्नयन में मिलेगी आर्थिक मदद

योजना में चयनित लोगों को सरकार आर्थिक मदद करेगी। ऋण के रूप में प्रति कमरे अधिकतम ढाई लाख रुपये की मदद दी जाएगी। इस पर पांच वर्ष तक के ब्याज की राशि सरकार देगी। तीन माह में उन्नयन कार्य पूरा कर लेना होगा। बीच में योजना को बंद करने पर ब्याज राशि वापस ले ली जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.