लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार इन बेटियों को दे रही है पूरे 2 लाख रुपए, अभी करें आवेदन

Lado protsahan yojana min

राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में बेटियों के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ सिर्फ गरीब परिवार की बेटियों को दिया जाएगा। इस योजना से बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं उनका भविष्य उज्जवल होगा।

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के लिए लाड़ो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में गरीब परिवार की बेटियों को जन्म से लेकर 21 वर्ष तक 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ राजस्थान की बेटियों को दिया जाएगा। सरकार द्वारा यह राशि बेटियों को अलग-अलग किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

लाडो प्रोत्साहन का योजना का प्रमुख उद्देश्य बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। साथ ही इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवार की बेटियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाएगी। लाडो प्रोत्साहन योजना बेटियों के लिए शुरू की गई मुख्य योजना है जिसके अंतर्गत बेटियों को जन्म से लेकर उनकी पूरी पढ़ाई होने तक एवं शादी होने तक लाभ दिया जाएगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना किस्त विवरण

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटियों को अलग-अलग किस्तों के माध्यम से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिनका विवरण निम्नलिखित है।

कक्षा 6 में प्रवेश पर ₹6000
कक्षा 9 में प्रवेश पर ₹8000
कक्षा 10 में प्रवेश पर ₹10,000
कक्षा 11 में प्रवेश पर ₹12,000
कक्षा 12 प्रवेश पर ₹14,000
ग्रेजुएशन में अंतिम वर्ष में ₹50,000
बेटी 21 वर्ष की होने पर ₹100,000

लाडो प्रोत्साहन योजना लाभ

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटियों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई एवं शादी तक पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी।
  • इस योजना की राशि बालिका के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • लाडो प्रोत्साहन योजना से बेटियों का भविष्य उज्जवल बनेगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना पात्रता

  • राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवासी बेटियों को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उन्ही बेटियों को दिया जाएगा जिनका जन्म राजस्थान में हुआ है।
  • ऐसे परिवार की बेटी जो गरीब एवं वर्ग से आती है वह योजना के लाभ लेने के लिए पात्र होगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना में एससी, एसटी, पिछड़े वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के परिवार की बेटियों को लाभ दिया जाता है।

लाडो प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि अब लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आप नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जा सकते हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा अभी लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा मात्र की गई है। अभी इस योजना का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.