BusinessNationalTrendingViral News

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस बढ़ाने के लिए सरकार दे रही 10 लाख तक का लोन, बस ऐसे करना है अप्लाई

Google news

देश के छोटे कारोबारियों की मदद करने के लिए सरकार एक से एक कई अच्छी योजनाएं चला रही है. इसके जरिए सरकार युवाओं के स्वावलंबन पर जोर दे रही है. इन योजनाओं के जरिए सरकार अलग अलग बिजनेस एक्टिविटी और सेक्टर्स की आवश्यकताओं के साथ आंत्रप्रेन्योरशिप में युवाओं की मदद कर रही है.

ऐसी ही योजनाओं में एक नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) का है. इस योजना के तहत सरकार युवाओं को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन दे रही है. लेकिन जो युवा 10 लाख रुपए से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं वो बैंकों और अन्य फाइनेंशियल संस्थाओं से लोन ले सकते हैं. जानिए क्या है ये मुद्रा लोन और क्या है इसके आवेदन का तरीका?

तीन हिस्सों में बंटा लोन

मुद्रा लोन को सरकार ने तीन हिस्सों में बांटा है. इनमें तरुण, किशोर और शिशु तीन अलग अलग प्रकार हैं. शिशु योजना के तहत युवाओं को 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है. जबकि किशोर योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. अगर तरुण योजना की बात करें तो इसमें सरकार 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दे रही है.

आवेदन का तरीका

इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी. प्रमुख रूप से पहचान प्रमाण पत्र, घर के पते का प्रमाण और बिजनेस से जुड़े दस्तावेजों की जरूरत होगी. इसके बाद आवेदनकर्ता को बैंक या लोन कंपनी के पास जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. बैंक और दूसरी वित्तीय संस्थाएं लोन देने से पहले कुछ फॉर्मेलिटी पूरा करेंगी और दस्तावेजों की जांच करेंगी. सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद आवेदनकर्ता को लोन जारी कर दिया जाएगा.

किन कामों के लिए मिलेगा लोन

इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत जिन लोगों को लोन दिया जाएगा उनमें मेडिकल शॉप, बुटीक, सैलून, जिम, ड्राई क्लिनिंग, ब्यूटी पार्लर, वाहनों की रिपेयर शॉप, टेलरिंग शॉप, कुरियर कंपनी शामिल हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट बिजनेस जैसे माल लाने ले जाने के लिए गाड़ियों की खरीद, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, तिपहिया वाहन, टैक्सी आदि व्यवसाय से जुड़े लोग लोन ले सकते हैं. फूड सेक्टर से जुड़े लोग जो अचार बनाने, पापड़ बनाने, जैम बनाने, कैटरिंग बिजनेस से जुड़े लोग भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. दुकानदारों, ट्रेडर्स के साथ खेती और पशुपालन आदि से जुड़े लोग लोन ले सकते हैं.

महिला आंत्रप्रेन्योर्स को फायदा

अक्सर सवाल पूछा जाता है कि क्या सिर्फ कारोबार से जुड़े पुरुषों को ही लोन मिलेगा या महिलाएं भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना स्कीम का फायदा महिला व्यवसायियों को भी मिल सकता है.

मुद्रा लोन के फायदे

अपने व्यापार को विस्तार देने वाले युवाओं के लिए ये लोन स्कीम काफी काम की साबित हो सकती है. इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है. माइक्रो-स्मॉल बिजनेस और स्टार्टअप को फंडिंग का सपोर्ट इस लोन के जरिए मिल सकता है. कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन लेने के लिए ये एक मुफीद स्कीम है. फूड वेंडर्स और छोटे कारोबारी भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण