वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत सैंडीस कंपाउंड के पेड़ो की सफाई कर उसे चुना से रंगा गया

We CareWe Care

वी केयर संस्था द्वारा पिछलें चार महीने से चलाए जा रही प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम में सोमवार को लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,डी वाई पाटिल युनिवर्सिटी के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने टीम के साथ भागलपुर के हृदय स्थल सैंडीस कंपाउंड स्थित जयप्रकाश उद्यान में पेड़ो में लगी हुई दीमक की सफाई कर उसे चुना से रंगा.

साथ ही कीटनाशक दवा का भी छिड़काव किया गया जिससे कि पेड़ो में दीमक न लगे और लंबे समय तक सुरक्षित रखा जाए। वी केयर संस्था के संस्थापक नीतेश चौबे ने भागलपुरवासियो से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील किया साथ ही बताया कि इस समय विभिन्न प्रदेशों में पढ़ाई कर रहें स्टूडेंट इंटर्नशिप के लिए संस्था के साथ जुड़ रहें है। इस मुहिम में संस्थापक कुश मिश्रा, नितेश पांडेय, रिशांत , साक्षी, अभिषेक, सैमउज्जुअल, प्रत्यय, प्रांजल, शिवम, आनंद, अंजली, राज, विराज, सागर आदि ने हिस्सा लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp